
छोटी उम्र में कर रहे बड़ा कमाल,मयंक के चित्र बटोरे रहे प्रशंसा







बीकानेर। प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती। वह अपने कला को किसी न किसी रूप में प्रदर्शित कर ही देती है। जिसके कारण वह न केवल अपने समाज बल्कि शहर का नाम भी रोशन करती है। एक ऐसी प्रतिभा हमारे बीकानेर में है। जो बाल्यकाल से ही अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहा है। आज हम बात करेंगे मयंक रामावत की। 15 वर्षीय कक्षा दसवीं का छात्र मयंक कम्प्यूटर से पेटिंग बनाने में महारथ हासिल है। वे बताते है मुझे पेटिंग बनाने की कला अपने विरासत में मिली है। मेरे पिता महावीर रामावत बहुत बड़े आर्टिस्ट है। वह रामदेवरा मेले के दौरान नाल रोड पर रेत पर बाबा रामदेव जी की मूर्ति बनाया करते हैं। जो इस मार्ग से गुजरने वाले भक्तों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रहती है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए मयंक रामावत ने पेटिंग बनानी शुरू की। लेकिन इनका तरीका आधुनिक है। वे कम्प्यूटर के जरिये पेटिंग में कला का जीवन्त करते है।
अब तक इनकी बना चुके है पेटिंग
मयंक बताते है कि वे अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम,फिल्म स्टार अक्षय कुमार,पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, इरफान खान सहित अनेक जनों की पेटिंग बना चुके है।बॉलीवुड के स्टार इरफान खान की मृत्यु होने के बाद अपनी बनाई पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह इनकी आर्टिस्टिक की गूंज काफी दूर-दूर तक है।


