मेरा दावा कि सब ज़हर उतर जाएगा, तुम मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो........ - Khulasa Online मेरा दावा कि सब ज़हर उतर जाएगा, तुम मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो........ - Khulasa Online

मेरा दावा कि सब ज़हर उतर जाएगा, तुम मेरे शहर में दो दिन तो ठहर कर देखो……..

पॉजिटिव स्टोरी ……….
 देश जहां कोरोनावायरस जैसी महामारी जेसी मुश्किल घड़ी के दौर से गुजर रहा है तो बीकानेर शहर अपने आप में एकता की मिसाल लिए हुए देश विदेश में मशहूर है इस मुश्किल घड़ी में शहर के चारों तरफ जाति धर्म भूलकर केवल इंसान के रूप में हर व्यक्ति  और  गरीब लोगों की मदद में लगे हुए हैं।
मशहूर शायर अजीज आजाद मैं बीकानेर शहर के लिए क्या खूब लिखा है।
तुम हो ख़ंज़र तो सीने में समोले तुम्हें,
पर ज़रा प्यार से बाहों में तो भर कर देखो।
मेरा दावा कि सब ज़हर उतर जाएगा,
तुम मेरे शहर में  दो दिन तो ठहर कर देखो।
बच्चों के जज्बे को सलाम।
बीकानेर शहर के इन बच्चों को सलाम और जो लोग हैं जो इस मुश्किल घड़ी में शहर भर में गरीब लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं उन सभी लोगों को भी सलाम क्योंकि पूरे संसार में कोरोनावायरस से लोग मुश्किल घड़ी में फंस गए हैं तो वहीं भारत भी इस बीमारी से अछूता नहीं रहा ।देश भर में जहां लोग धर्म की राजनीति कर रहे हैं वही सभी चीजों को भूलकर बीकानेर के हिंदू मुस्लिम लोग मिलकर इस लड़ाई से लड़ रहे हैं। बीकानेर की हर संस्था शहर में चारों तरफ कोई मास्क बना कर दे रहा ,है तो कोई सूखा राशन बांट रहा है, कोई मेडिकल संबंधित सामान से मदद कर रहे हैं तो कोई खाना बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं ऐसे ही नजारा बीकानेर के रामपुरा बस्ती के 6 नंबर गली में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे जो अपनी पढ़ाई छोड़ कर लोगों की मदद के लिए काम में लगे हुए हैं वह सभी लोग विद्यार्थी है। इन विद्यार्थियों की इस गली में किसी भी तरह की कोई संस्था नहीं है यह सभी लोग आपस  में 13 लोगों ने मिलकर आपस में चर्चा की और सभी लोगों ने सो – सो रुपए इकट्ठे करके 100 लोगों के सवेरे के नाश्ते और शाम को खाने का इंतजाम किया पर धीरे-धीरे घर परिवार के लोगों ने अच्छे काम की तारीफ करते हुए बच्चों को आर्थिक मदद करनी शुरू की तो इन लोगों ने 250 पैकेट की व्यवस्था की फिर 400 पैकेट से बांटना शुरू किया और अब लगातार 500 पैकेट बनाकर सैकड़ों लोगों का पेट भर कर पालन कर रहे हैं। गली के ही युवा सद्दाम हुसैन ने बताया कि हम लोग खाना देने के लिए लोगों के घर जाते थे तो एक हलवाई राहुल प्रजापत  हमारे काम से प्रेरित होकर अपनी तरफ से फ्री सेवा करने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाया और आज तक खाना बनाने का काम की सेवा राहुल फ्री में दे रहे हैं ।इसके अलावा हम किसी राजनीतिक पार्टी या अन्य संस्थाओं से किसी भी तरह की मदद नहीं ले रहे हैं। सद्दाम ने बताया की देश में जब से लॉकडाउन शुरू हुआ  24 तारीख से लगातार 14 अप्रैल तक लगातार सेवा करेंगे । इस दौरान अगर लॉकडाउन और बढ़ता है तो हम आपस में मीटिंग करके और भी व्यवस्था जारी रख सकते हैं।  24 तारीख से सेवा की शुरुआत के दौरान सर्वोदय बस्ती, लालगढ़ रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी, उरमूल डेयरी के सामने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की और लाल खां  की  बाड़ी, ख्वाजा कॉलोनी सहित कई इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों  को खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं। सेवा के दौरान सवेरे सभी लोगों को दूध और ब्रेड और खाना एक टाइम शाम को वितरित करते हैं। इस काम में हम नगर निगम की अधिकारी अर्चना व्यास हमें अनुमति देने का काम और पास बनाने का काम मैं सहयोग कर रही है और रोजाना हमसे कितना पैकेट वितरित कर रहे हैं वह जानकारी ले रही है।रामपुरा बस्ती गली नम्बर छह के निवासियों ने इस महामारी कोरोना 19 के चलते जब से लॉक डाउन लगा, तब से गरीब और जरूरतमंदों को  खाना वितरण कर रहे है।
  ये सब युवा विद्यार्थी हैं 
रामपुरा बस्ती गली नम्बर छह के निवासियों ने इस महामारी कोरोना 19 के चलते जब से लॉक डाउन लगा, तब से गरीब और जरूरतमंदों को  खाना वितरण कर रहे है।  ये सब युवा विद्यार्थी हैं जो इस मुसीबत के समय एक जुट होकर खाना वितरण की सेवा को जारी रखे हुए हैं। हालांकि सभी वर्ग के लोगों को खाना वितरण कर रहे हैं, इस गली में सभी धर्म के लोग रहते है। और यह सभी एक होकर  लगतार सेवा दे रहे है। इस सेवा मे काम करने वाले कार्येकर्ताओ  में सद्दाम हुसैन कादरी, पवन लुना, रिंकल पंजाबी, विशाल लुना, आफताब हुसैन ,जतिन देवरा, हिमांशू लुना, छोटू, भूराराम सोलंकी, शोहेब कादरी, राहुल, धर्मेन्द्र, नकुल पंजाबी ,रुद्र आदि कार्यकर्ता लगातार सेवा दे रहे हैं।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26