बीकानेर/ ट्रेलर व बोलेरो में मिला डोडा पोस्त, दोनों गिरफ्तार, वाहन जब्त

बीकानेर/ ट्रेलर व बोलेरो में मिला डोडा पोस्त, दोनों गिरफ्तार, वाहन जब्त

खुलासा न्यूज ,बीकानेर। जिले में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत आज पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब 45 किलो डोडा के साथ 2 को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर छतरगढ़ पुलिस ने सतासर से आरडी 465 रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो को रोकी, बोलेरो में सवार युवक से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहंी दे पाया। जिस पर गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान गाड़ी से दो प्लास्टिक के थैलों में 30 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा और गाड़ी के साथ रणजीतपुरा निवासी भगवाना राम को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई करते हुए छतरगढ़ पुलिस टीम ने भारतमाला रोड़ थाना भवन के सामने नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर को रोका और उससे पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस टीम ने तलाशी ली तो टेलर में दो प्लास्टिक के थैलों में करीब 15 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस ने फिरोजपुर निवासी आकाशदीप को टे्रलर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |