राहट टू हेल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों ने सर्व समाज के साथ निकाली रैली, पेम्पलेंट वितरित कर बताए बिल के दुष्प्रभाव - Khulasa Online राहट टू हेल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों ने सर्व समाज के साथ निकाली रैली, पेम्पलेंट वितरित कर बताए बिल के दुष्प्रभाव - Khulasa Online

राहट टू हेल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों ने सर्व समाज के साथ निकाली रैली, पेम्पलेंट वितरित कर बताए बिल के दुष्प्रभाव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में चिकित्सक वर्ग के साथ सर्व समाज आमजन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न समाज व चिकित्सा वर्ग के 4000 से अधिक व्यक्ति रेलवे रोड पर एकत्रित हुए। जहां से रैली के रूप में सुगनी देवी अस्पताल, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, ठठेरा मोहल्ला, सिटी कोतवाली से होते हुए जेल वेल तक पहुंचे। रैली में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जन जागरूकता के लिए पेम्पलेट्स का वितरण किया गया तथा आम जनता को संवाद के माध्यम से राइट टू हेल्थ बिल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस रैली को आमजन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ तथा रैली के मार्ग में सर्व समाज द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। आम जनता द्वारा रैली में सम्मिलित आमजन व चिकित्सकों के लिए जगह-जगह जलपान, शरबत व अन्य व्यवस्थाएं की गई। विभिन्न जगहों पर चिकित्सक बंधुओं को माला पहनाकर आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया गया।

विभिन्न वर्गों के लोगों ने दिया चिकित्सकों को समर्थन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राइट टू हेल्थ बिल के दुष्प्रभावों को आम जनता के बीच रखने के लिए चिकित्सकों ने जिला उद्योग संघ सभागार रानी बाजार में जनसंवाद व प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें निजी चिकित्सक वर्ग के अतिरिक्त समाज के प्रबुद्ध वर्ग, उद्योगपति वर्ग ,अधिवक्ता वर्ग, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ,रोटरी क्लब व लायंस क्लब सदस्य गण व विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध व्यक्ति तथा पत्रकार सम्मिलित हुए। जिनमें द्वारका प्रसाद पच्चिसिया, बाबूलाल मोहता, ओम करणानी, गोपी किशन पेडीवाल, एडवोकेट सुशील मोहता, गणेश मल बोथरा, सुशील बैद व अन्य सम्मिलित थे। इस जनसंवाद में राइट टू हेल्थ बिल के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई तथा सभी वर्गों के प्रबुद्ध व्यक्तियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं पर निजी चिकित्सकों ने गहराई से मंथन किया व अपना पक्ष रखा। इस जनसंवाद के पश्चात सभी उद्योगपति वर्ग, चार्टर्ड अकाउंटेंट व विभिन्न प्रबुद्ध गणों द्वारा चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इस बिल के विरोध को समर्थन प्रदान किया गया तथा राज्य सरकार से अपील की गयी कि जल्द से जल्द चिकित्सकों से वार्ता कर गतिरोध समाप्त करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26