अवैध खनन रोकने के लिए करें औचक निरीक्षण:कलक्टर

अवैध खनन रोकने के लिए करें औचक निरीक्षण:कलक्टर

बीकानेर। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए निरीक्षण की कार्यवाही बढ़ाई जाए। खनन विभाग और पुलिस का सहयोग लेकर उपखंड अधिकारियों द्वारा रैंडम निरीक्षण किए जाएं तथा अवैध खनन पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध सख्त जुर्माना आरोपित करें।
बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मिशन के विभिन्न कार्यों के दौरान जिन स्थानों पर पेयजल लाइन बिछाने के लिए सडक़ें खोदी गई है, उपखंड अधिकारी इन‌ सडकों की मरम्मत के संबंध में विकास अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने संपर्क पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में तार्किकता और प्रार्थी की संतुष्टि का विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारी बिना पढ़े निस्तारण पत्रावली अपलोड नहीं करवाएंगे ।
उन्होंने शुक्रवार को जिले में सरकारी संस्थाओं में हुए औचक निरीक्षणों की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश ने खाता विभाजन, नामांतरकरण – सीमांकन, किसान-किताब, आधार पंजीयन, सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी ली और लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा,प्रशिक्षु आईईएस यक्ष चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पवार, सहित सभी उपखंड एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |