
संभागीय आयुक्त ने किया रॉयल एनफील्ड के नई बुलेट का उद्घाटन






बीकानेर. रॉयल एनफ ील्ड के नये मॉडल एससीआरएएम 411 सीसी का उद्घाटन श्री गंगानगर रोड से स्थित शोरूम बीकानेर बाइक प्राइवेट लिमिटेड में किया गया। शोरूम प्रबंधक लाल चंद चौधरी और श्रीराम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन थे। इस मोटरसाइकिल में काफ ी अच्छे फ ीचर है तथा 7 कलर ऑप्शन है। कार्यक्रम के उदघाटन में सुरेश चौधरी, आशीष शर्मा, राज सोनी, तेजश जैन, पवन चौधरी, अभिषेक सोलंकी, अवतांश भार्गव, हीरालाल महाराज, पवन बिशनोई, विजयपाल, राकेश चौधरी व समस्त बीकानेर बाइक्स उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए सभी अथितियों स्वागत किया।


