बीकानेर की कीर्तिका भारत में दूसरे स्थान पर - Khulasa Online बीकानेर की कीर्तिका भारत में दूसरे स्थान पर - Khulasa Online

बीकानेर की कीर्तिका भारत में दूसरे स्थान पर

बीकानेर. नीट यूजी के अंको के आधार पर मुम्बई स्थित अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास संस्थान में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट घोषित की गई। सिंथेसिस संस्थान के निदेशक डॉ.श्वेत गोस्वामी ने बताया कि जिसमें बीकानेर की छात्रा कीर्तिका सेवग ने आल इंडिया सैकंड रैंक प्राप्त करके मरूनगरी का नाम रोशन किया है। इनके पिता विनोद सेवग व्यवसायी और माता रितु शर्मा गृहणी है। कीर्तिका ने अपने इस चयन का श्रेय सिंथेसिस के गुरुजनों की मेहनत, ईश्वर की कृपा, पेरेंट्स तथा मौसा हरीश शर्मा के मोटीवेशन को दिया। आपको विदित रहे कि इस ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट में महाराष्ट्र से बाहर के विद्यार्थियों हेतु मात्र छ: सीट उपलब्ध है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26