
लॉ अवेयरनेस सोसाइटी बीकानेर की जिला कार्यकारिणी गठित-






बीकानेर। लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुवनेश व्यास ने सोसाइटी के कोर कमेटी मेंबर्स की सहमति से कमल जोशी को जिला अध्यक्ष, ऋषि पुरोहित को जिला सचिव और कुशाल सोनी को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। सोसाइटी आम नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। सोसाइटी के द्वारा चलाये जा रहे अभियानों की सराहना राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार और भारत सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर्स, प्रशासनिक अधिकारी आदि भी कर चुके है। सोसाइटी की वेबसाइट भी है जिसपर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम जैसे कि मूट कोर्ट, इंटर्नशिप, सेमिनार, वर्कशॉप आदि की जानकारी उपलब्ध करवा रही है जो कि लॉ स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही मददग़ार साबित हो रही है।


