स्वामी केशवानंद की जयंती पर भोजन व फलों का वितरण -दांडी दिवस की स्मृति में निकाली शांति यात्रा - Khulasa Online स्वामी केशवानंद की जयंती पर भोजन व फलों का वितरण -दांडी दिवस की स्मृति में निकाली शांति यात्रा - Khulasa Online

स्वामी केशवानंद की जयंती पर भोजन व फलों का वितरण -दांडी दिवस की स्मृति में निकाली शांति यात्रा


बीकानेर। स्वामी केशवानंदजी के एक सौ उन्तालिसवें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की तरफ से गाँधी उद्यान बीकानेर और पीबीएम अस्पताल के सामने जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरक एवं पी. बी. एम. भ्वेचपजंस के सामने जरूरत मंदो के लिय भोजन,कपड़े, चप्पल एवं फलों का वितरण समारोह रखा गया। इस सेवा कार्य मे 500 जोड़ी कपड़े-चप्पल एवं 500 भोजन के पेकेट वितरित किए गए। साथ ही दांडी यात्रा दिवस, जिसमें महात्मा गांधी ने नमक कानून तोड़ा था, की स्मृति में शांति यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में महात्मागांधी जी के कार्य को याद किया गया। । यह रैली स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने गांधी पार्क से निकाली। इसमें महात्मा गांधी का स्वरूप धारण किए छात्र ने महात्मा गांधी का शांति संदेश प्रसारित किया। यह रैली गांधी पार्क से रवाना होकर पब्लिक पार्क पहुंची। रैली को एसडीएम अशोक बिश्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सभी विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के शांति संदेश को फैलाने का संकल्प लिया। रैली के समापन स्थल पब्लिक पार्क में जरूरतमंदों को भोजन एवं फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मरूधर सोसायटी के अध्यक्ष के राम बागड़िया एवं अकादमी केे निदेशक सुरेन्द्र धारणिया ने मासिक पत्रिका एसकेआईपी फार्मा टाइम्स का विमोचन किया। स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी वर्ष 2005 से फार्मेसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है। इस फार्मेसी के विद्यार्थी देश विदेश में नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महावीर सिंह, दीपक शर्मा, अर्जुन कासनीया, उरज पटेल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26