जरूरतमंद बच्चों को बिस्किट व नमकीन वितरण किया

जरूरतमंद बच्चों को बिस्किट व नमकीन वितरण किया

 

बीकानेर. मकर सक्रांति के अवसर पर रोट्रक्ट्र क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को  शहर के अलग-अलग स्थानों पर बिस्किट और नमकीन वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला  व सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान क्लब की मुलाकात रोबिन हुड आर्मी के सदस्यों से हुई जिन्होंने आज के सेवा प्रकल्प में  व्यवस्था बनाने में रोट्रक्ट  क्लब का सहयोग दिया रोबिन हुड आर्मी  झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं रोट्रक्ट क्लब क्लब ने सदस्यों के नेक कार्य की सराहना करते हुए उनके शिक्षा की लहर अनवरत जारी रहे इस हेतु पेन देकर सम्मानित किया इस नेक कार्य मे क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष, गौरव मूंधड़ा, प्रिंस करनानी, नितेश स्वामी   ,अभिमन्यु जाजड़ा, आनंद बंसल ,प्रियंका खण्डेलवाल, भावन तंवर,राहुल बतरा, गौतम साहब, कोमल,मनीषा, यश राज अभिषेक ,गौरव, सगुन ,सचिन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |