500 के बाद फिर आए इतने संक्रमित, इन इलाकों से आए मरीज - Khulasa Online 500 के बाद फिर आए इतने संक्रमित, इन इलाकों से आए मरीज - Khulasa Online

500 के बाद फिर आए इतने संक्रमित, इन इलाकों से आए मरीज

बीकानेर. बीकानेर में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो गया है। शुक्रवार को पहली ही रिपोर्ट मे 509 कोरोना मरीज सामने आए है, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 68 मरीज आए। गुरुवार जहा दो रिपोर्ट में करीब 556 कोरोना संक्रमित मिले। तो वही अब ये आंकड़ा जल्द ही हर रोज एक हजार तक पहुंच सकता है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि शहर के लगभग हर एरिया से कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर वार्ड नं 3,5, 10,8, बिग्गाबास वार्ड नं 17,13,8,14, आडसर बास एक्सिस बैंक, इन्द्रपालसर, कालूबास वार्ड नं 3,40, धीरदेशर चोटियां, बाना, बेणीसर, नापासर में जाटा बास, स्टेशन रोड, कुम्हारों का मोहल्ला, गोयलों का चौक, उतरादा बास, सूरजसिंहपुरा, पारीक चौक, कल्याणसर, नोखा वार्ड नं 23,22,9, रोडा, सीएचसी नोखा, नोखा गांव, आइसीसीआइसीआइ बैंक से तीन लूणकरणसर, करणीसर, उदेशिया, कुचोर जीएसएस, गीतांजलि स्कूल, उरमूल सेतू संस्थान, वार्ड नं 14,34,3,15,11, 6, लूणकरणसर, रोझा, आइसीसीआइसीआइ बैंक, गोपालयन,रानीबाजार, काकड़वाला, दाउजी रोड, तिलकनगर, शिवबाड़ी, सींथल, जीआरपी थाना, गंगाशहर।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26