
फिरौती में मांगें पांच लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी







बीकानेर। भाई से मारपीट करने पर एक भाई ने आरोपी के खिलाफ सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। इसी रंजिश में परिवादी को फोन कर पांच लाख रूपए की फिरौती मांगते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कल्याणसर पुराना निवासी 42 वर्षीय मामराज पुत्र बीरबलराम जाट ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कुचौर अगुणी निवासी हरिराम काकड़ के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके भाई रामनिवास के साथ पूर्व में मारपीट की थी और मारपीट की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया था। उसी की रंजिश रखते हुए आरोपी ने उसे फोन कर 5 लाख रूपए की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान के सुपुर्द कर दी है।
