तबादलों को लेकर चर्चाएं शुरू, सीएम के अनुमोदन के बाद जून में ट्रांसफर होने की संभावना

तबादलों को लेकर चर्चाएं शुरू, सीएम के अनुमोदन के बाद जून में ट्रांसफर होने की संभावना

बीकानेर. तबादलों को लेकर एकबार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। प्रदेश से लेकर जिलों तक हर विभाग में चर्चाएं शुरू हो चुकी है। तबादला नीति के चलते जून में प्रस्तावित तबादला शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही है। खासतौर पर स्कूल शिक्षा विभाग में गर्मियों में तबादलों की ज्यादा उम्मीद है। जानकारों की मानें तो 10 से 15 जून के बाद तबादले होने की पूरी संभावना है। तबादलों को लेकर प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों का सरकार पर दबाव है। ऐसे में सरकार जून माह में तबादला नीति लागू कर तबादला बहाल कर सकती है। रिटायर्ड प्रोफेसर आर.के.चौबीसा को नीति का ड्राफ्ट भेजने के निर्देश दिए। सरकार ने उन्हें 31 दिसंबर 2021 को सारे दस्तावेज भी उपलब्ध करवा दिए थे, नीति के कैबिनेट या सीएम स्तर पर अनुमोदन बाद पॉलिसी आधार पर तबादले हो सकेंगे। तबादलों से जहां रिक्त पद भरने की उम्मीद, वहीं जनप्रतिनिधियों की मुराद पूरी होने के आसार नजर आ रहे है। तबादला नीति लागू होने से जनप्रतिनिधियों व सरकार पर आरोप भी नहीं लग सकेंगे और नीति लागू होते ही सरकार आरोपो से भी बच सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |