सावधान! गांवों व शहर के पास की नहर में नहीं हुई सफाई, आ सकता है गंदा पानी, बीकानेर सीमा में यहां तक पहुंचा पानी, देखें वीडियों... - Khulasa Online सावधान! गांवों व शहर के पास की नहर में नहीं हुई सफाई, आ सकता है गंदा पानी, बीकानेर सीमा में यहां तक पहुंचा पानी, देखें वीडियों... - Khulasa Online

सावधान! गांवों व शहर के पास की नहर में नहीं हुई सफाई, आ सकता है गंदा पानी, बीकानेर सीमा में यहां तक पहुंचा पानी, देखें वीडियों…

बीकानेर. नहर के पानी के लिए शहरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब शहरवासियों को पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति मिलेगी। साथ ही पेयजल संकट भी दूर होगा। नहर का पानी बीकानेर की सीमा में प्रवेश कर चुका है। अब नहर का पानी सुबह मलकीसर से आगे पहुंच चुका है। ऐसे में शाम तक बीकानेर के बीछवाल जलाशय में पहुंच जाएगा। इससे करीब बीकानेर की साढ़े तीन लाख आबादी को पेयजल संकट दूर होगा और पर्याप्त मात्रा में नियमित पानी मिलने लगेगा। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि जैसे ही पानी जलाशय में आता है तो शहरवासियों के लिए सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। बीछवाल जलाशय में आने वाला नहर का पानी अभी तक लूणकरणसर तहसील तक पहुंचा है जो शाम तक बीकानेर पहुंच जाएगा। दूसरी ओर लूणकरणसर व बीकानेर के आस-पास नहर की न तो सिल्ट निकाली गई और न ही मरम्मत की गई है। यहां नहर में अभी भी कचरा पड़ा हुआ है। हालांकि अधिकारी बता रहे है कि नहर का पानी साफ आ रहा है, लेकिन नहर में सिल्ट जमा होने से शहरवासियों को करीब दो-तीन दिन तक मटमैला व गंदे पानी की सप्लाई हो सकती है। शहर व गांवों के आस-पास की नहरों में कचरे के साथ नहर भी जगह-जगह से टूटी हुई है। ऐसे में जलदाय विभाग व इंदिरा गांधी नहर विभाग पर सवालिया निशान खड़े होते है कि आखिरकार गर्मी में नहरबंदी करने के बावजूद भी न तो पूरी तरह नहर की साफ-सफाई की गई और न ही मरम्मत का काम हुआ है। ऐसे में सरकार से विभाग को करोड़ो का बजट मिलता है, लेकिन धरातल पर नहरों में आज भी सिल्ट पड़ा है। ऐसे में जलदाय विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठते है और भ्रष्टाचार की बू भी आने लगी है। शहर के कई इलाकों में जलदाय विभाग के अधिकारी कड़ी मेहनत करने के साथ सुबह से देररात तक शहरवासियों की समस्या सुनते और पानी की सप्लाई की व्यवस्था करते दिखाई दिए, लेकिन नहर की मरम्मत व साफ-सफाई नहीं होने से कई दिनों तक गंदे पानी की सप्लाई होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26