परीक्षा पे चर्चा: रामचंद्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने देखा कार्यक्रम - Khulasa Online परीक्षा पे चर्चा: रामचंद्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने देखा कार्यक्रम - Khulasa Online

परीक्षा पे चर्चा: रामचंद्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने देखा कार्यक्रम

बीकानेर।
रामचंद्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के लाइव प्रसारित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा सभी बच्चों और शिक्षकों द्वारा देखा गया। विद्यालय के प्राचार्य कलावती कूकणा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखने के लिए विद्यालय परिसर में बड़ी एलईडी लगवाई गयी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देश भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद किया। पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के कई टिप्स दिए, जिनमें उन्होंने चंद्रयान-2 से लेकर क्रिकेट तक का जिक्र किया। पीएम मोदी ने चंद्रयान-2 का उदाहरण देकर छात्रों को बताया कि कैसे विफलता से निपटा जाए। कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि छात्र तनावमुक्त होकर आगामी बोर्ड एवं प्रवेश परीक्षाएं दें। पीएम मोदी ने बच्चों को परीक्षा में सफलता के अनेक मंत्र बताये। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के टिप्स दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26