
रुपये नहीं दिये और वाहन को खुर्द- बुर्द कर दिया, मामला दर्ज







खुलासा न्यूज बीकानेर। बेईमानीपूर्वक बैंक से ऋण लेकर पैसे नही चुकाने और ऋण के पैसे से लिए गए वाहन को खुर्द बुर्द करने के दो मामले सामने आए हैं। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में मैंग्मा फिनकोर्प की तरफ से गजेन्द्र सिंह राठौड ने मुकदमा दर्ज करवाए हैं। प्रार्थी ने सुनिल मण्डा,बीरबल,गोपीचंद के खिलाफ मुकदमा करवाया हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि 4 जनवरी 2020 को आरोपियों ने वाहन के लिए ऋण लिया। जिसके बाद आरोपियों ऋण के पैसे का भुगतान नही किया। जब वाहन देने के लिए कहा गया तो आरोपियों ने वाहन को भी खुर्दबुर्द कर दिया। वहीं एक अन्य मामला दर्ज करवाते हुए गजेन्द्र सिंह ने शंकलाल,दोलाराम पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने वाहन के लिए लोन लिया। जिसके बाद आरोपी पक्ष ने ऋण के पैसे नही चुकाए। आरोपियों ने ऋण के पैसे से लिए गए वाहन को भी खुर्द बुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


