
रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को लेकर धरना 41 वें दिन जारी





बीकानेर।श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 41 वें दिन भी धरना जारी रहा आज क्रमिक अनशन के 27 वें दिन भंवरलाल बाना एवं तोलाराम मेघवंशी अनशनरत रहे आज धरने पर गणमान्य भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ समिति संयोजक कन्हैया लाल सियाग हेमनाथ जाखड़ पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल बाना एडवोकेट धर्माराम कुकणा रामकिशन गावड़िया मामराज सेरडिया सीताराम बिश्नोई सरवन राम नाई सुखराम बाना उमाराम बाना हरलाल बाना आसुराम बाना एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



