नशे के तस्कारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 तस्कारों को दबोचा - Khulasa Online नशे के तस्कारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 तस्कारों को दबोचा - Khulasa Online

नशे के तस्कारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 तस्कारों को दबोचा

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हेरोइन, अफीम और डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने मौके से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जंक्शन, रावतसर, पल्लू और गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाने के एसआई मांगूराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गुरुवार सुबह गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 2 केएनजे रोड पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर से 7.25 ग्राम हेरोइन, 3 जिंदा कारतूस और 61 हजार 200 रुपए बरामद किए। पुलिस ने मौके से शकिर हुसैन खान (38) पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी जोहड़ा के पास गांव जंडावाली पीएस सदर को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना के एसआई जगदीश कड़वासरा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने बाइपास रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक बाइक सवार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके से जाफर अली (45) पुत्र नासर अली निवासी वाटर वर्क्स के पास, वार्ड 6, गांव किकरवाली पीएस संगरिया को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली। इन दोनों मामलों की जांच सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड मंजूर करवाई है।

रावतसर पुलिस थाना के एसआई विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने चक 3 केडब्ल्यूडी से रामनिवास उर्फ रामू उर्फ रामा पुत्र महावीर प्रसाद गोदारा निवासी वार्ड 2, खेतांवाली ढाणी और विक्रम उर्फ विक्की पुत्र भागीरथ स्वामी निवासी वार्ड 12, रावतसर को 900 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में रावतसर थाना की एसआई ज्योति ने रोही चक 9 केडब्ल्यूडी से प्रभुराम (38) पुत्र लेखराम मेघवाल निवासी वार्ड 15, रावतसर को 4 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। प्रभुराम ने रफीक निवासी टिब्बी से पोस्त खरीदने की बात कबूल की है। इन दोनों मामलों की जांच रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरुका कर रहे हैं। तीसरी कार्रवाई में रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरुका के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गश्त करते हुए रावतसर से नोहर रोड पर रोही चक 6 बीपीएसएम में जीवणनगर के बस स्टैंड के पास पहुंची तो वहां खड़े एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। शक होने पर तलाशी ली तो उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से दलीप उर्फ भुण्डिया पुत्र रामलाल वाल्मीकि निवासी वार्ड 11, रावतसर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दलीप उर्फ भुण्डिया ने बताया कि उसने हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के गांव कोहला निवासी मोहन ओड से हेरोइन खरीदी थी। मामले की जांच पीलीबंगा पुलिस थाना में तैनात प्रशिक्षु एसआई सुशील कुमार कर रहे हैं।

पल्लू थाना प्रभारी गोपीराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम को पल्लू में सीएचसी के पास से हनुमान (29) पुत्र चिमन नाथ निवासी गांव मोटेर को 5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। हनुमान ने राकेश चाहर निवासी जेतपुर पीएस महाजन जिला बीकानेर से चिट्टा खरीदने की बात कबूल की है। मामले की जांच खुइयां थाना प्रभारी अमरसिंह को सौंपी गई है। गोलूवाला थाना प्रभारी भजनलाल लावा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने गांव सूरांवाली के पास कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 250 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान मोहनलाल (57) पुत्र रेखाराम लुहार निवासी वार्ड 5, सूरांवाली के रूप में हुई। मोहनलाल के खिलाफ गोलूवाला पुलिस थाना में दर्ज मामले की जांच हनुमानगढ़ जंक्शन थाना के एसआई मांगूराम कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26