लूणकरणसर से जुड़ी दो खबरें: धर्मेंद्र सांड का जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति , राज्य मंत्री पवन गोदारा का किया स्वागत - Khulasa Online लूणकरणसर से जुड़ी दो खबरें: धर्मेंद्र सांड का जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति , राज्य मंत्री पवन गोदारा का किया स्वागत - Khulasa Online

लूणकरणसर से जुड़ी दो खबरें: धर्मेंद्र सांड का जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति , राज्य मंत्री पवन गोदारा का किया स्वागत

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लूणकरणसर गत दिनों हुलास चंद इंदर चंद फर्म के धर्मेंद्र सांड के संदर्भ में कस्बे के हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरत्नमन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि लूणकरणसर खुदरा व्यापार जगत से धर्मेंद्र सांड का जाना हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना हम सबके लिए असंभव है। सचिव कंवरलाल सेठिया ने उपस्थित सभी व्यापारी गणों एव परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा व्यापारी के निधन से इनके परिवार के साथ साथ कस्बे के व्यापार जगत को भी एक बड़ा आघात पहुंचा है यह अपूरणीय क्षति है। सभा में उपस्थित सभी व्यापारी भाइयों ने हनुमान मंदिर प्रांगण में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं उसे मोक्ष प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व सभी ने नम आखों से दिवंगत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में उपस्थित सभी जनों ने दिवंगत के परिजनों को इस दु:खद घड़ी में हिम्मत बनाए रखने हेतु संबल प्रदान किया। सभा में खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरत्नमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदनमल पारीक, सचिव कवरलाल सेठिया, सुशील बोथरा, रेवंत बाफना, अशोक अग्रवाल, मंगलचंद दूगड़, विकास सांड, श्रीकांत डागा, बालचंद्र शर्मा, दिलीप सोनी, टिकुराम सिन्घी, विशनलाल अग्रवाल व चंदनमल नाहटा सहित समस्त व्यापारी गण उपस्थित रहे।

 

हर बूथ पर हो पार्टी मजबूत :- गोदारा

सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

राज्य मंत्री पवन गोदारा का किया स्वागत

लूणकरणसर 27 मार्च । राजस्थान कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा की अध्यक्षता मे पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल व ओबीसी वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पवन गोदारा भी बैठक मे शामिल हुए । कार्यक्रम में पवन गोदारा का प्रथम बार लूणकरनसर आगमन पर स्वागत किया गया ।

डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर प्रभारी, ओबीसी वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि विधानसभा में डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत जो लक्ष्य मिला है उससे ज्यादा सदस्य बनाए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राजस्थान की जनता मोदी सरकार को अच्छी तरीके से पहचान चुकी है इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से प्रदेश की कमान कांग्रेस के हाथ ही आएंगी प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से ही पार्टी के हित में काम करने की जरूरत है तब जाकर हम प्रत्येक बूथ पर मजबूत होगें ।

पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए लोगों को पार्टी से जोड़े उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस अभियान में जुट जाएं प्रत्येक बूथ पर जाकर नए सदस्य बनाने हैं हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग कांग्रेस से जुड़े जिससे पार्टी की रीति नीति आमजन तक पहुंचे ।

कुम्हार समाज के तहसील अध्यक्ष लालचंद डाल के नेतृत्व में फकीरचंद सोखल संतराम भोभरिया ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल से समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मारपीट के प्रकरण में पुलिस द्वारा किए गए गलत व्यवहार की शिकायत की और प्रकरण में न्याय दिलाने की मांग की । साथ में आए हुए कस्बे के लोगों का जनसुनवाई के अंदर वीरेंद्र जी बेनीवाल ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा ने लोगों की समस्याओं का निवारण किया ।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भंवर लाल बिट्टू लखेसर,महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी लूणकरनसर उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल खोखराणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गोदारा पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा मूलाराम कळ्कळ गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरी लेघा सुशील पारीक दलीप सारण कंवर लाल सेठिया निर्मल दुगड़ सुशील बोथरा मोहननाथ पवन खेतान दौलाराम लेघा एडवोकेट मनोज कुमार जाखड़ अनिल स्वामी एडवोकेट लाल खां राकेश गोदारा पुष्पेंद्र चौधरी छात्र नेता बलवीर धतरवाल जयपाल बिश्नोई हंसराज थोरी पुष्पेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26