चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से, दुर्लभ संयोग में शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, सुख-सम्पत्ति बढ़ाने वाले 3 राजयोग में शुरू होगी नवरात्रि - Khulasa Online चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से, दुर्लभ संयोग में शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, सुख-सम्पत्ति बढ़ाने वाले 3 राजयोग में शुरू होगी नवरात्रि - Khulasa Online

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से, दुर्लभ संयोग में शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, सुख-सम्पत्ति बढ़ाने वाले 3 राजयोग में शुरू होगी नवरात्रि

नए संवत्सर का नाम होगा नल; इसके राजा रहेंगे शनि और गुरु मंत्री, शुभ रहेगा नव वर्ष

शनि-मंगल और राहु-केतु का अति दुर्लभ संयोग; जो भाग्य, धन और लाभ देने वाला रहेगा

2 अप्रैल शनिवार से हिंदू पंचांग का नवसंवत् 2079 शुरू हो रहा है। इसका नाम नल है और राजा शनि देव रहेंगे। शनिवार को ही चैत्र नवरात्र शुरू हो जाएंगे, जो 10 अप्रैल, रविवार तक रहेंगे। इस बार रेवती नक्षत्र और तीन राजयोगों में नववर्ष की शुरुआत होना शुभ संकेत है। साथ ही नवरात्र में तिथि की घट-बढ़ नहीं होने से देवी पर्व पूरे 9 दिन का रहेगा। इस तरह अखंड नवरात्र सुख-समृद्धि देने वाली रहेगी।

इस साल नववर्ष की शुरुआत में मंगल और राहु-केतु अपनी उच्च राशि में रहेंगे वहीं, शनि खुद की ही राशि मकर में होगा। नववर्ष के सूर्योदय की कुंडली में शनि-मंगल की युति से धन, भाग्य और लाभ का शुभ योग बन रहा है। इस योग के प्रभाव से ये साल मिथुन, तुला और धनु राशि वाले लोगों के लिए बहुत शुभ रहेगा। वहीं, अन्य राशियों के लिए बड़े बदलाव का समय रहेगा। ग्रहों का ऐसा संयोग 1563 साल बाद बन रहा है। इससे पहले 22 मार्च 459 को ये ग्रह स्थिति बनी थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26