
जोश, उल्लास के साथ थोड़ी देर में रवाना होगी धर्मयात्रा, देखें वीडियों…






बीकानेर. हिन्दू जागरण मंच की ओर से शाम 4 बजे धर्मयात्रा रवाना होगी। यह धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से रवाना होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते ही जूनागढ़ के सामने तक पहुंचेगी। जूनागढ़ के सामने शाम 7.30 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती के दौरान बीकानेर के विभिन्न साधू-संत के प्रवचन हुए और उसके बाद माता की आरती होगी। इस धर्मयात्रा में डीजे की धून के साथ ध्वजा व पताका लेकर युवा जोश व उल्लास के साथ रवाना हुए। इस धर्मयात्रा का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोग एकत्रित हुए है। इस रैली में हजारों की संख्या में बुजुर्ग, युवा व बच्चे तथा महिलाएं शामिल हुई है। रैली के दौरान जयश्रीराम, भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। हर चौक-चौराहों पर इस रैली पुष्पवर्षा से स्वागत करने के लिए लोग शामिल हुए है।


