
शहर में हो रही गंदे पानी की सप्लाई, उल्टी, दस्त व पेटदर्द के रोगी बढ़े





निखिल स्वामी की रिपोर्ट
बीकानेर. शहर में इनदिनों गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इससे अस्पतालों में उल्टी, दस्त, पेटदर्द व बुखार के रोगी बढ़ रहे है। चैत्र में पड़ रही जेठ जैसी गर्मी अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। मौसम में आए परिवर्तन से जिले में डायरिया, गेस्ट्रों व अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसमें बच्चों से लेकर बुढ़े भी इसका शिकार हो रहे है। वहीं कई लोगों का कहना है कि मौसम में बदलाव व तेज गर्मी के साथ ही उल्टी दस्त व पेटदर्द की बीमारी ने दस्तक दे दी है। अस्पतालों में रोजाना 20 से 30 मरीज पहुंच रहे है। कई लोगों को सिर्फ दवाई व इंजेक् शन लगाकर घर भेज दिया जाता है वहीं कई लोगों की ज्यादा तबीयत खराब होने पर भर्ती करना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को इस मौसम में हमेशा साफ पानी या पानी को उबालकर ही पानी पीना चाहिए। अस्पतालों में आ रहे मरीजों में पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट में मरोड़, उल्टी, दस्त, बुखार व कमजोरी की समस्या आ रही है। इस वजह से शरीर में पानी की कमी आ जाती है।
इनका कहना है
नहरबंदी के कारण जो पानी आ रहा है उसको पीने से उल्टी, दस्त व पेटदर्द के रोगी बढ़े है। पानी का सैम्पल लेकर पता करवाया जाएगा। साथ ही मौसम परिवर्तन भी कारण है।
डॉ. बी.एल.मीणा, सीएमएचओ, बीकानेर
