
आचार्य श्रीमहाश्रमण के आगमन पर श्रद्धालुओं का किया स्वागत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आचार्य श्री महाश्रमण जी एसएसआर स्कूल से ओसवाल भवन की ओर अपनी धवल सेना के साथ आए। रास्ते में लेगा पेट्रोल पंप पर मनीराम लेगा का ब्राह्मण धर्मशाला मैं प्रभुदयाल सारस्वत के नेतृत्व में राखेचा परिवार मोहनलाल राखेचा और महिलाओं द्वारा श्रद्धालुओं को आइसक्रीम शीतल पेय पानी दूध की व्यवस्था की गई महिलाओं ने बड़ी सेवा की श्रद्धालुओं की अग्रवाल समाज द्वारा भी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गणेश गोरेसरिया किराना व्यापार के अध्यक्ष नोरत मल अग्रवाल पवन खेतान सुंदर अग्रवाल विनोद अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को रास्ते में पानी दूध शीतल पेय की व्यवस्था की साथ में अग्रवाल समाज ने कल सुबह 11:00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेंगे। महाश्रमण जी के आगमन से लूणकरणसर में सभी वर्गों के लोगों ने सेवा दी यहां तक की मुसलमानों में झूमर दिन जी के परिवार ने सेवा दी जो इस कस्बे की शांति और सद्भावना की मिसाल है।


