मनरेगा के तहत इन गांवों में होंगे लाखों के विकास कार्य

मनरेगा के तहत इन गांवों में होंगे लाखों के विकास कार्य

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महात्मा गांधी नरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिले की 9 पंचायत समितियों में कुल 8529.51 लाख रुपये के 670 कार्यों की नई स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इनमें पंचायत समिति पूगल में 1393.82 लाख रुपये के 108, लूणकरणसर में 1239.33 लाख रुपये के 69 ,पाँचू में 637.40 लाख रुपये के 48, बीकानेर में 906.68 लाख रुपए के 96 ,कोलायत में 928.20 लाख रुपए के 73, डूंगरगढ़ में 991.26 लाख रुपए के 72, नोखा में 639.21 लाख रुपए के 68, खाजूवाला में 1340.34 लाख रुपए के 103 तथा बज्जू के 133.52 लाख रुपए के 27 कार्यों की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं। इसी क्रम में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण अभियान के 121.75 लाख रुपए के 12 कार्य ,नर्सरी विकास के 15.76 लाख रुपए के 4 कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र/विद्यालय में न्यूट्री गार्डन विकास के तहत 40 कार्यों के लिए 2.08 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक पंचायत समिति बीकानेर में 135, श्रीडूंगरगढ़ में 91, कोलायत में 93, लूणकरणसर में 185, नोखा में 87, खाजूवाला में 201, पांचू में 95, पूगल में 310 एवं बज्जू खालसा में 179 सहित 4 जलग्रहण विभाग व उपवन सरंक्षक विभाग के 8 कार्य सहित कुल 1402 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर विकास अधिकरियों के माध्यम से और कार्यों के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं, जिससे जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |