श्रीडूंगरगढ़ में फिर उठी ट्रोमा की मांग,युवाओं ने किया प्रदर्शन - Khulasa Online श्रीडूंगरगढ़ में फिर उठी ट्रोमा की मांग,युवाओं ने किया प्रदर्शन - Khulasa Online

श्रीडूंगरगढ़ में फिर उठी ट्रोमा की मांग,युवाओं ने किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार से श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर स्वीकृत करवाने के लिए यहां विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है। छात्र संगठन एबीवीबी के बैनर तले मांगीलाल गोदारा (पूर्व अध्यक्ष ,राज. डूंगर महाविद्यालय) के नेतृत्व में अनेक युवाओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी करते हुए यहां ट्रोमा स्वीकृत करने की पुरजोर मांग सरकार से की। युवाओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और राज्य में स्वीकृत 7 ट्रोमा में श्रीडूंगरगढ़ का नाम शामिल नहीं करने के लिए सरकार का विरोध भी जताया। युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित यहां की 53 ग्राम पंचायतों सहित अन्य आस पास के क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अनेक दुर्घटनाएं होती है और ट्रोमा नहीं होने के कारण उचित इलाज नहीं मिल पाने से सैकड़ो नागरिक असमय मौत का शिकार बन जाते है।छात्र नेता गोदारा ने चेताया कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा की शीघ्र घोषणा नहीं कि गई तो क्षेत्र में व्यापक आंदोलन किया जाएगा और क्षेत्र का जायज हक सरकार से मांगा जाएगा। ट्रोमा सेंटर संघर्ष समिती में डूंगर कॉलेज के अध्यक्ष प्रत्याशी काननाथ गोदारा, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी तावनियां, पार्षद गोपाल छापोला, पार्षद विक्रम सिंह, पार्षद रामसिंह, पार्षद पवन उपाध्याय,पार्षद भरत सुथार,रोशन छींपा, महेंद्र राजपूत,विशाल,विद्यार्थी परिषद के काननाथ,प्रवीण गुसाईं, किशन पुरी, विजय सिंह, कपिल मोट, सोहननाथ, प्रताप,करणी सेना से भवानी सिंह, आरएसएस से गोपाल कायल,प्रवीण पालीवाल सहित अनेक युवा मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26