Gold Silver

वीर बिग्गा मंदिर में देवाधिदेव महादेव का वैदिक पद्धति से रूद्राभिषेक किया

बीकानेर. श्रावण मास के पावन अवसर पर आज मास शिवरात्रि के उपलक्ष्य में लोक देवता वीर बिग्गा जी मन्दिर में देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। जिसमें सहीराम जाखड़ बीकानेर द्वारा वैदिक पद्धति से महादेव का अभिषेक किया गया। इस दौरान श्रवण जाखड़ जसरासर, कन्हैया लाल जाखड़ तेजरासर, श्रवण जाखड़ बरसिंगसर, हेतराम जाखड़ रीड़ी, भंवर लाल जाखड़ नागौर, ओमाराम जाखड़ नागौर, ऋ षभ चौधरी बीकानेर आदि भक्त व जाखड़ जाट परिवार के बड़े बुजुर्ग युवा उपस्थित रहे। श्री वीर बिग्गा जी महाराज सेवा समिति से जुड़े सहीराम जाखड़ बीकानेर ने बताया कि लोक देवता वीर बिग्गा जी महाराज की दो स्थान धोक पूजा अर्चना की जाती है शीश देवली गढ़ रीड़ी एवं धड़ देवली रोहिणी धाम श्री बिग्गा में की जाती हैं।

Join Whatsapp 26