Gold Silver

सीएम की फटकार के बावजूद बीकानेर प्रशासन मौन, मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहन, एक की मौत, दो घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत की फटकार के बाद भी बीकानेर प्रशासन मौन है। जिले में मौत बनकर ओवरलोडिंग वाहन दौड़ रहे है। जिससे पुलिस व यातायात पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे है। आखिर सरकार व जिले के आलाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी कैसे हो रही है। इस लापरवाही के कारण आज तीन युवकों के जान पर बन आई और एक की मौत तक हो गई।
जिले के नापासर थाना क्षेत्र के किलचु देवड़ान गांव में शुक्रवार शाम को देशनोक की ओर जा रहे ओवरलोड डंपर ने नापासर की ओर आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार तीन जनों को डंपर ने मारी पीछे से टक्कर । मोटर साइकिल सवार 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत दो घायल। घायलों को नापासर सीएचसी में करवाया भर्ती । नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर मय पुलिस जाब्ते सहित पहुंचे मौके पर । मृतक व दोनो युवक नापासर के रहने वाले हैं। घटना नापासर देशनोक रोड पर स्तिथ किलचू गांव की हैं ।
परिवार व समाज के लोगो ने लगाया जाम । जब तक डंपर नही पकड़ा जाएगा नही उठायेंगे शव । नापासर थानाधिकारी जगदीश ने बताया की डंपर व ड्राइवर को पकड़ लिया गया । मृतक के परिजन डंपर मालिक को मौके पर बुलाने के लिए अड़े हुए हैं । मृतक के परिजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा। परिजनो का कहना है की मृतक के पांच छ बिटिया हैं और जब तक मौके पर ही न्याय नहीं होगा तब तक रास्ते से मृतक के शव को नही उठाया जायेगा । मृतक राधा किशन पुत्र नाथूराम पंवार मेघवाल उम्र 50 नापासर ,,,घायल देवीलाल नाथूराम 56,मांगीलाल धूडाराम 45 सुरधाना । नापासर से परिवार सहित समाज के सैंकड़ों लोग पहुंचे मौके पर।

Join Whatsapp 26