Gold Silver

बीकानेर में रेगिस्तान का जहाज ऊंट खतरे में!, 53 ऊंट बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य पशु और रेगिस्तान का जहाज ऊंट खतरे में है। बीकानेर, जैसलमेर से तस्करी हो रही है। बताया जाता है कि भरतपुर होते हुए उत्तरपदेश ले जाया जाता है। पिछले दिनों भरतपुर पुलिस ने कार्यवाही की थी। बिना अनुज्ञापत्र ऊंटों को ले जा रहे ऊंटों को बरामद किया था। बरामद उंओं में करीब 53 ऊंट बीकानेर, जैसलमेर के, नगर के सीकरी थाने के एक गोशाला में ऊंट रखे गए है। कुछ ऊंअ पालक अपने ऊंटों के लिए भरतपुर पहुंच रहे है। वहीं कुछ ऊंट पालकों को यह जानकारी नहीं हे कि आखिर उनके ऊंट कहां गए ?

Join Whatsapp 26