
बीकानेर में ब्लैक फंगस से एक और महिला की मौत, अब तक 19 मौतें



खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में ब्लैक फंगस से एक और महिला की मौत हुई है। हनुमानगढ़ निवासी महिला की पीबएम में उपचार के दौरान मौत हुई है। अब तक पीबीएम में ब्लैक फंगस से 19 मौतें हो चुकी है। अब तक 78 मरीजों की सर्जरी हुई हीै व 115 मामले सामने आए है। यह जानकारी अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही ने दी है।

