युवती की 17 को होने वाली सगाई इससे पहले ही डेंगू ने ले ली जान - Khulasa Online युवती की 17 को होने वाली सगाई इससे पहले ही डेंगू ने ले ली जान - Khulasa Online

युवती की 17 को होने वाली सगाई इससे पहले ही डेंगू ने ले ली जान

बीकानेर। गंगाशहर की 20 वर्षीय युवती मधु सोनी की डेंगू से मौत हो गई। उसकी प्लेटलेट्स 12 घंटे में ही 2 लाख, 11 हजार से टूटकर 65 हजार हो चुकी थी। युवती के पिता प्रकाश सोनी ने बताया कि हल्का बुखार आने पर उसकी बेटी को नजदीकी डॉक्टर को दिखाया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टी-दस्त के साथ उसका बीपी भी लगातार कम होने लगा। मंगलवार को उसे गजनेर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही वह कोमा में चली गई।
शाम करीब पांच-छह बजे उसकी मौत हो गई। सोनी ने बताया कि मधु की 17 नवम्बर को सगाई होने वाली थी। घर में समारोह की तैयारियां चल रही थी, इस बीच यह अनहोनी हो गई। सोनी ने बताया कि गंगाशहर मुख्य बाजार और इसके आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। मच्छरों की भरमार है, लेकिन हैल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
770 लोगों की डेंगू जांच में 28 पॉजिटिव: मंगलवार को जिला हॉस्पिटल और पीबीएम में 770 लोगों की डेंगू जांच हुई थी। जिसमें 28 नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि अब जिले में कुल डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 575 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल पॉजिटिव मरीजों में 5 मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जिले में अब तक 15 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है।
श्रीडूंगरगढ: शादी के घर में छाया मातम : बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ थाने के पीछे रहने वाले 17 वर्षीय डेंगू पॉजिटिव मरीज की पीबीएम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुनीत की दीपावली के बाद शादी होने वाली थी। पुनीत के परिजनों ने बताया कि 28 अक्टूबर को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उसे स्थानीय चिकित्सालय दिखाया गया, जहां जांच करवाने पर डेंगू के लक्षण दिखाई दिए। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे पीबीएम रेफर किया गया, लेकिन उसकी वहां मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26