डेंगू मचा रहा है आंतक 24 घंटे मे पचास के आसपास मरीज आए सामने - Khulasa Online डेंगू मचा रहा है आंतक 24 घंटे मे पचास के आसपास मरीज आए सामने - Khulasa Online

डेंगू मचा रहा है आंतक 24 घंटे मे पचास के आसपास मरीज आए सामने

बीकानेर। बीकानेर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में पीबीएम हॉस्पिटल में 36 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। ये रोगी 155 सैंपल की जांच में सामने आए हैं। मतलब यह कि डेंगू की आशंका वालों में से 23.22 प्रतिशत पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। ऐसे में जहां एक दिन में इस सीजन के सबसे ज्यादा रोगी होने के साथ ही एक दिन का पॉजिटिव प्रतिशत भी सबसे ज्यादा पहुंच गया।

भर्ती रोगियों में से लगभग 25 प्रतिशत को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि पांच से सात दिन में सभी रोगी ठीक हो रहे हैं। हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी ने डेंगू के नोडल प्रभारी डॉ. हरीश कुमार को सभी वार्डों का राउंड कर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। शनिवार को प्रशासन भी डेंगू के हालात पर लेकर अलर्ट हुआ है।
कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट से रिपोर्ट ली। मौजूदा इंतजाम पुख्ता रखने के साथ ही अतिरिक्त इंतजाम तैयार रखने को भी कहा। इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार को रोकथाम की गतिविधियां तेज करने को कहा। बीकानेर शहर और आस-पास के इलाके को हाई रिस्क मानते हुए यहां रिपोर्ट हो रहे रोगियों के घर और आस-पास के 50 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए।
पिछली मीटिंग में ही डेंगू का रिव्यू किया था। अतिरिक्त संसाधन तैयार रखने का निर्णय हो गया था। उसके हिसाब से एमसीएच हॉस्पिटल में वार्ड तैयार है। अभी जितने वार्ड चालू हैं उतने ही रोगी हैं। सर्वे, स्क्रीनिंग और जागरूकता का अभियान एक बार फिर चलाने को कहा है। – डॉ.भगवती प्रसाद कलाल, कलेक्टर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26