Gold Silver

डेंगू हुआ बेकाबू, लोगों की जा रही है जान

बीकानेर। प्रदेश में डेंगू बेकाबू हो चला है। यहां मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच गया है। यही रफ्तार रही तो कुछ दिन में डेंगू मरीज दो साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इससे पहले 2019 में सबसे ज्यादा 13706 रोगी मिले थे, इस साल का आंकड़ा 13007 पहुंच चुका है। मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में 30 मौतें हुई हैं, लेकिन सच कुछ ओर है। डॉक्टरों के अनुसार डेंगू का नया वैरिएंट डेनवी-2 और डेनवी-3 के कारण एडीज एजिप्टाई मच्छर बेकाबू और लोगों की जान ले रहा है। नए वैरिएंट में लिवर-किडनी फेल्योर का खतरा, इसलिए मौतें भी अधिक चिकित्सकों का कहना है कि एक ही कम्यूनिटी में दो तरह के डेंगू वायरस ज्यादा फैलने के साथ गंभीर हो सकते हैं। डेनवी-2 व डेनवी-3 के कारण मौत का खतरा अधिक है। चारों सीरोटाइप अलग-अलग तरह से एंटीबॉडी को प्रभावित करते हैं। नया वैरिएंट खतरा लिवर फेल्योर किडनी फेल्योर दिमाग में संक्रमण बीपी बढऩा गंभीर स्थिति में मौत भी हो सकती है

Join Whatsapp 26