Gold Silver

अवैध सब्जी की दुकानें हटाने की मांग

बीकानेर। केंद्रीय मंत्री  अर्जुन मेघवाल के वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद में आज भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने पवनपुरी,व्यास कॉलोनी में अवैध रूप से चल रही सब्जी की दुकानें हटाने की मांग करते हुए बताया पवनपुरी व व्यास कॉलोनी क्षेत्र में पहले से चल रही दुकाने सब्जी की आपूर्ति के लिए पर्याप्त है,अलग अलग इलाको से आये सैकड़ो लोगो द्वारा सड़को पर सब्जी की अवैध दुकाने लगाकर संचालित की गई है जिनके पास ना मास्क है ना सेनेटाइजर है जिस पानी मे सब्जी धोते है उसी पानी से हाथ धोए जा रहे है इन लोगो द्वारा कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है हैरानी की बात है है कुछ सब्जी वाले महा कर्फ्यू गस्त एरिया के है जो बहुत घातक हो सकते है, अर्जुन मेघवाल ने जिला प्रसाशन से बात कर इस पर अंकुश लगाने का भरोसा जताया।

Join Whatsapp 26