बीकानेर / पशुओं के लिए चारा डिपो खोलने की माँग , तहसीलदार ने दिया आश्वासन

बीकानेर / पशुओं के लिए चारा डिपो खोलने की माँग , तहसीलदार ने दिया आश्वासन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।आज लूणकरणसर उपखंड कार्यालय में पूर्व निर्दलीय एमएलए प्रत्याशी प्रभु दयाल सारस्वत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया गया ।जिसमें पशुओं के लिए चारा डिपो खोलने वह पानी बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन तहसीलदार द्वारा लिया गया ।तहसीलदार ने आश्वासन दिया सब्सिडी के आधार पर चारा डीपू दे दिया जायेगा और पेयजल की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग जलदाय विभाग को सूचित कर आमजन के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे और लगभग 5 दिनों में बिजली कटौती की समस्या का समाधान करवाएंगे । ज्ञापन में उनके उनके साथ कपूरीसर सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार सारस्वत ,चंद्र प्रकाश मेघवाल ,अल्ताफ हुसैन, किशन सिंह बीका ,किशन जी सारस्वत ,शंकर उपाध्याय ,लादू नाथ राकेश कुमार, सरवन लखेश्वर ,राजेंद्र दास ,कालू मेघवाल ,दिनेश स्वामी, नरेश बिश्नोई आदि थे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |