
कांग्रेस चिंतन शिविर में मांग उठी, राहुल गांधी को अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएं






उदयपुर. राजस्थान में उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में भले ही पहले दिन प्रभारी अजय माकन ने साफ़ कर दिया था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी गैर गांधी परिवार के मुद्दे पर शिविर में कोई चर्चा नहीं होगी। लेकिन इसके बाद भी शिविर में कई नेताओं ने राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान सौंपने की मांग की है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से कहा गया की। इस मामले पर चर्चा नहीं की जाए। लेकिन इसके बाद भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग अब प्रबल नज़र आ रही है। चिंतन शिविर से पहले आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ये मुद्दा प्रबलता से उठा चुके हैं। जिस तरह से राहुल गांधी सभी कमेटियों की बैठक में शामिल रहे हैं। जैसे उनका स्वागत हुआ है। जिस तरह से वे ट्रेन से उदयपुर पहुंचे हैं। पोस्टर होर्डिंग पर उनका चेहरा देखा जा रहा है। तो माना जा रहा है की संगठन चुनाव के ज़रिए राहुल गांधी को पार्टी की कमान देने की पटकथा चिंतन शिविर में ही लिखी जा रही है।
राहुल गांधी ने सभी पीसीसी चीफ , नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ आयोजित बैठक में संगठन को मज़बूत करने संगठन के संविधान में बदलाव करने जनजागरण अभियान चलाने कांग्रेस के मीडिया सूचना तंत्र को री.डिज़ाइन करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी जनजागरण यात्रा के ज़रिये लोक सभा चुनाव से पहले देश भर की यात्रा करेंगे।


