दिल्ली की बिल्डिंग में आग: 27 की मौत, 29 लापता, बिल्डिंग मालिक हिरासत में - Khulasa Online दिल्ली की बिल्डिंग में आग: 27 की मौत, 29 लापता, बिल्डिंग मालिक हिरासत में - Khulasa Online

दिल्ली की बिल्डिंग में आग: 27 की मौत, 29 लापता, बिल्डिंग मालिक हिरासत में

नईदिल्ली. दिल्ली में शुक्रवार को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग से 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। उन्होंने दावा किया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो सकती है। टीम को घटनास्थल से कुछ अवशेष मिले हैंए जिनके शव होने का संदेह है। इसकी जांच कराई जा रही है। अगर संदेह सही साबित हुआ तो मृतकों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी 27 लोगों की मौत की घोषणा की गई हैए इनमें से 25 शवों की पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 29 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

आग लगने की सूचना शुक्रवार को शाम 4.40 बजे मिली थी। करीब 7 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि देर रात 12 बजे आग फि र से धधकने लगी, जिस पर वहां मौजूद दमकल कर्मियों ने काबू पाया। रेस्क्यू टीम ने इमारत की खिड़कियां तोड़कर फंसे लोगों को बचाया। रात को एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया
जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां कई कंपनियों के ऑफिस थे। यहां से करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया। 100 लोगों की टीम इसके लिए तैनात की गई। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनायाए ताकि घायलों को तेजी से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। इस बीच क्ड ऑफिस ने हेल्पलाइन नंबर 011.25195529ए 011.25100093 जारी किए हैं।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
रात को करीब 1 बजे आउटर दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया बिल्डिंग में रेस्क्यू का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हो सकता है कि कुछ और शव यहां मिलें। अब तक जो शव मिले हैं, वो ऐसी हालत में है कि उनकी शिनाख्त मुश्किल है। लिहाजा पुलिस फ ोरेंसिक टीम की मदद लेगी। लापता लोगों से इनके सैंपल मैच कराए जाएंगेए ताकि मृतकों की पहचान की जा सके। लापता लोगों की लिस्ट रातभर में तैयार कर ली जाएगी।

बिल्डिंग मालिक को हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के पिलर 544 के पास बनी यह इमारत एक 3 मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग है, जिसे ऑफि स स्पेस के तौर पर कंपनियों को किराए पर दिया जाता है। इस इमारत की फायर छव्ब् नहीं थी। पुलिस ने इमारत के मालिक हरीश गोयल, वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है।

सीसीटीवी गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
इमारत की पहली मंजिल पर सीसीटीवी की फैक्ट्री और गोदाम है। यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री में काफ ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। इमारत में प्रवेश और निकास एक ही होने से बचाव कार्य जल्द शुरू नहीं हो सका। जगह काफ ी कंजस्टेड होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी परेशानी आई।

ग्राउंड फ्लोर के अलावा बिल्डिंग की सभी मंजिलों पर हर चीज राख हो गई है। दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि इमारत में सामान काफी था। इस कारण आग बुझाने में काफी परेशानी आई। बिल्डिंग की तीन में से दो मंजिलों की सर्चिंग पूरी हो गई है। तीसरी मंजिल की सर्चिंग की जा रही है।

घबराहट में इमारत से कूद गए लोग
इमारत की खिड़कियों से निकलते धुएं के बीच लोगों को श्रब्ठ मशीन और क्रेन के​​​​​ सहारे नीचे उतारा गयाए वहीं कुछ लोग रस्सी की मदद से नीचे आए। दिल्ली फ ायर सर्विस के डिप्टी चीफ फ ायर ऑफि सर सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोग बिल्डिंग से कूद गएए जिससे वो घायल हो गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां भेजी गई थीं। एंबुलेंस भी तैनात है। नजदीकी गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बचाने में मदद की।

इसलिए हादसे ने लिया बड़ा रूप
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग में जगह कम थी और ज्यादा लोग काम कर रहे थे। ऐसे में जब आग भड़की तो अफरा.तफरी मच गई, जिससे लोग खुद से बचकर नहीं भाग पाए और हादसे के शिकार हो गए। यहां सीसीटीवी का गोदाम था। गोदाम में आग लगने से लपटें और भीषण हो गई, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26