
बीकानेर में हिरण शिकार का मामला, पुलिस ने की जांच शुरू






- बीकानेर. महाजन के जैतपुर में रविवार को हिरण शिकार का मामला सामने आया है। महाजन के बैंक के पास मृत हिरण के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने महाजन पुलिस को सूचना दी। भारतमाला सड़क के कर्मचारियों पर शक जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की।


