Gold Silver

झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शव रख प्रदर्शन शुरू

चूरू। वार्ड 37 में बिस्मिला मस्जिद के पास मंगलवार रात करीब आठ बजे हुई आपसी झगड़े में घायल एक 55 वर्षीय व्यक्ति की जयपुर के अस्पताल में मौत हो गई। घटना को लेकर कोतवाली में पहले पर्चा बयान के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। व्यक्ति की मौत होने के बाद हत्या की धारा जोडक़र मामला दर्ज किया गया। दूसरी ओर बुधवार रात 8.45 बजे जयपुर से शव लाते समय परिजन व मोहल्ले के लोगों ने शव को कलेक्ट्रेट के आगे रख दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। अचानक उपजे इस आक्रोश के चलते पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए। परिजनों ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही शव को उठाया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ममता सारस्वत कलेक्ट्रेट के आगे पहुंची और परिजनों से समझाइश की। लोगों की भीड़ को देखते हुए कोतवाली, सदर व रतननगर थाने सहित पुलिस लाइन से भी जाब्ता बुलाया गया। शहर कोतवाल सुभाषचंद के अनुसार राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय रसीद बड़भुंजा निवासी वार्ड 37, चूरू ने पर्चा बयान दिया कि मंगलवार रात आठ बजे उसका पिता रफीक सामान लेने के लिए मोहल्ले की दुकान जा रहा था। उसी दौरान दुकान के पास मारपीट का शोर सुनकर वह वहां गया, तो बबलू, मुस्ताक व इरफान पुत्र लियाकत, शाहरुख पुत्र मुकारब कायमखानी, मकसूद पुत्र मनफूल कायमखानी, समीर पुत्र अनवर सब्जीफरोश, आदिल पुत्र चांद सब्जीफरोश, चांद पुत्र मदन सब्जीफरोश, साकिर पुत्र सदीक सिक्का व सोहेल पुत्र रमजान सब्जीफरोश उसके पिता के साथ जान से मारने की नियत से लोहे के पाइप व चेन से मारपीट कर रहे थे। वह, उसकी मां व पत्नी आदि छुड़वाने गए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में घायल होने पर उसे, उसके पिता व परिवार के दो अन्य सदस्यों को राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती करवाय गया। यहां से उसके पिता को जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। देर रात तक डटे हुए थे परिजन और मोहल्ले के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के आगे शव रखकर आक्रोश जता रहे परिजन व मोहल्ले के लोग देर रात तक डटे हुए थे। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। हालांकि पुलिस के अधिकारी उनकी समझाइश कर रहे थे, लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इधर, पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मेडिकल बोर्ड से करवाया मृतक का पोस्टमार्टम शहर कोतवाल सुभाषचंद ने बताया कि जयपुर के अस्पताल में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया। सात-आठ लोगों को पूछताछ के लिए लाए कोतवाली : मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज होने पर पुलिस सात-आठ लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई। मामले को लेकर बुधवार देर शाम तक नामजद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

Join Whatsapp 26