जिले में फायरिंग से मची अफरा-तफरी, कंडक्टर आया चपेट में - Khulasa Online जिले में फायरिंग से मची अफरा-तफरी, कंडक्टर आया चपेट में - Khulasa Online

जिले में फायरिंग से मची अफरा-तफरी, कंडक्टर आया चपेट में

चूरू। बस स्टैंड डिपो पर रात हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग में रोडवेज बस का कंडक्टर चपेट में आने पर उसके दो छर्रे लगे। हालांकि बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे। वारदात के बाद फायरिंग करने वाले भाग गए। सूचना मिलने के बाद एसपी नारायण टोगस, डीएसपी ममता सारस्वत सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात पुलिस की टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए दबिश देती रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एसपी नारायण टोगस के अनुसार बस स्टैंड पर जीतू जोड़ी, संदीप कादियान व संजय भामासी और ढाबे पर बैठे फरियाद के भाई के बीच फायरिंग की बात सामने आ रही है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि फायरिंग दोनों तरफ से हुई या केवल जीतू व उसके साथियों ने ही की। इसी दौरान वहां हिसार से जोधपुर जाने वाली चूरू डिपो की बस आ गई। बस कंडक्टर सुमेरसिंह निवासी बरड़ादास सवारियों के लिए आवाज लगा रहा था। इसी दौरान हुई फायरिंग में उसके दो छर्रें लगे। देर रात तक घटना को लेकर कोतवाली में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ। सवारियों के लिए आवाज लगाते समय अचानक गोलियां चलने की आवाज आई तो जान बचाने के लिए भागने लगे राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती चूरू डिपो की बस के कंडक्टर सुमेरसिंह ने बताया कि हिसार से बस डिपो पर आई तो वह नीचे उतर कर सवारियों के लिए आवाज लगाने लगा। उस समय बस में करीब 20 यात्री थे। करीब पांच-सात यात्री बस में चढ़ रहे थे। उसके पास किसी का फोन आया तो वह बात करने लगा। इतनी ही देर में गोलियां चलने की आवाज आने लगी। वह जान बचाने के लिए भागा तो उसके पैर में छर्रे लग गए। उसे अस्पताल लाया गया, जहां एक छर्रा निकाल दिया। दूसरा छर्रा गुरुवार को निकाला जाएगा। चूरू में कई साल बाद फिर गैंगवार की हुई सुगबुगाहट बस स्टैंड पर हुई फायरिंग ने शहर में कई साल बाद फिर से गैंगवार की सुगबुगाहट हो गई है। गनीमत ये रही कि बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे। वर्चस्व की लड़ाई में हुई फायरिंग ने पुलिस की चुनौती भी बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस की टीमें रातभर फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देती रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। कई साल पहले भी इन्हीं आरोपियों में से कुछ ने रात को रेलवे स्टेशन से मोचीवाड़ा तक फायरिंग की थी। चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, देर रात तक किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी बस स्टैंड पर हुई फायरिंग के बाद चार टीमों का गठन किया गया है जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26