
खेत में फसल पर स्प्रे कर रहे किसान की मौत






खुलासा न्यूज़ (सुन्दर लाल गोदारा चरकड़ा) खेत में फसलों पर स्प्रे कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर थाने में मृतक के भाई हरिराम जाट ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 28 दिसम्बर को शाम चार बजे के आसपास प्रार्थी के खेत बिदासरिया की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 32 वर्षीय भाई सहीराम खेत में खड़ी फसल में कीटनाशक का स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी। जहां से उसे इलाज के लिए पीबीएम लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्रार्थी के भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।


