Gold Silver

पीबीएम में बना मौत का चेंबर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बीकानेर। पीबीएम प्रशासन व निगम प्रशासन की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है शहर में सफाई व स्वच्छता को लेकर निगम प्रशासन बड़े बडे दावे करता नजर आता है लेकिन संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल के महेश्वरी धर्मशाला के पास बने गेट के पास चेंबर व अंदर भोजनालय तक चार सीवरेज के चेंबर बने है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है जिनके बाहर नुकीले सरिये है जिसकी चपेट में कोई आ सकता है। पैदल चलने वाले राहगीरों के पैर में लग सकती है भयंकर चोट तो कहीं बाइक पर सवार चालक के देर रात अंधेरा रहने से इन कि चैंबरों के खड्डे के कारण हो सकता है बड़ा हादसा हो सकता है अभी बारिश के मौसम में पूरे पीबीएम में पानी भर जाता है जिससे ये चेंबर पानी में डूब जाते है जो नजर नहीं आते है। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले ही एक वाहन चालक इन चेंबर की चपेट में आने घायल हो गया था। ऐसे में लगता है पीबीएम प्रशासन एवं नगर निगम क्या बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है तभी इन चैंबरों की सुध ली जाएगी

Join Whatsapp 26