
युवक पर बेट से किया जानलेवा हमला






खुलासा न्यूज बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर कुछ लोगों ने मिलकर बेट व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला किया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जेएनवीसी थाने से मिली जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी में रहने वाले गोतम सिगडिया पुत्र चम्पालाल ने मुकेश नायक व एक अन्य पर जानलेवा हमला कर जान से मारने का मामला दर्ज करवाया है। गोतम ने बताया कि मै अपने किसी काम से जा रहा था तभी रास्ते में मुझे मुकेश व एक अन्य उसके साथी से रोक लिया और मुकेश ने मेरे सिर पर बेट से हमला किया तथा गाली गलौच किया तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने गोतम की रिपोर्ट माला दर्ज कर जांच हैड कानि विनोद को दी गई है।


