भिड़े दो ट्रक आमने-सामन ट्रक आग से खाक ट्रक में तीन लोगो के जिंदा जलने की आशंका - Khulasa Online भिड़े दो ट्रक आमने-सामन ट्रक आग से खाक ट्रक में तीन लोगो के जिंदा जलने की आशंका - Khulasa Online

भिड़े दो ट्रक आमने-सामन ट्रक आग से खाक ट्रक में तीन लोगो के जिंदा जलने की आशंका

चूरू। सिरसला बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात 8.30 बजे की घटना, सवा तीन घंटे की मशक्कत से पाया काबू गांव सिरसला के बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे दो ट्रकों में हुई भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दो सौ मीटर दूरी तक जाना भी संभव नहीं था। आग लगने के साथ ही ट्रक में भरे सामान में से रुक-रुक कर धमाके होने लगे। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया, वहीं गांव के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे। बताया जा रहा है हादसे में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग जिंदा जल गए। हालांकि देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। एक ट्रक में रिफाइंड तेल भरा हुआ था, जबकि दूसरे में क्या था, ये भी पता नहीं लग पाया। सूचना मिलने के बाद एएसपी योगेंद्र फौजदार, डीएसपी ममता सारस्वत, दूधवाखारा, सदर व राजगढ़ थाने के एसएचओ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इधर, दमकल भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व दमकल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी व मिट्‌टी डालकर सवा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब रात 11:50 बजे आग पर काबू पाया। डीएसपी ममता सारस्वत ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में दोनों वाहनों में सवार तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। वास्तविकता पता लगाया जा रहा है। रात 11:20 बजे तक जले हुए वाहनों के पास जाना मुश्किल हो रहा था। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि दोनों वाहनों से एक वाहन से एक व्यक्ति उतरकर भाग गया था। दोनों ट्रक पूरी तरह जल गए, जिससे स्थिति का पता नहीं चल पा रहा। एक ट्रक में रिफाइंड ऑयल था, दूसरे में केमिकल जैसा कुछ था दोनों ट्रक पूरी तरह खाक कुल कितने लोग जले ये भी नहीं पता भिड़ंत के बाद एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने भागते देखा, लेकिन वह भी लापता हादसे के वक्त मौके पर कोई नहीं था, इसलिए पुलिस को भी कुछ नहीं पता ट्रक कहां से कहां जा रहे थे, इनमें कितने लोग सवार थे, ये ट्रक मालिकों के सामने आने के बाद ही पता लगेगा। सवा तीन घंटे जाम रहा हाईवे, जले हुए वाहनों को हटाने के लिए बुलाई जेसीबी व क्रेन सिरसला बस स्टैंड के पास दो ट्रकों की हुई भिड़ंत के बाद लगी आग के कारण करीब सवा तीन घंटे तक जाम लगा रहा। रात 11.50 बजे तक हाईवे पर वाहनों की कतार लगी हुई थी। मौके पर पुलिस के अधिकारी व टीम मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक और राजगढ़ की तरफ जा रहे एक ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई। एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि जले हुए वाहनों को साइड में करने के लिए जेसीबी व क्रेन बुलाई गई है। वाहनों के हटने के बाद आवागमन शुरू हो पाया। रात 11:50 बजे तक पुलिस के अधिकारी जेसीबी व क्रेन के जरिए जले हुए वाहनों को हटाने में जुटे हुए थे। हालांकि वाहनों का संचालन शुरू हो गया। एएसपी के अनुसार दोनों गाड़ी पूरी तरह जल गई, जो गाड़ी में थे वो भी जल गए, कितने थे इसका अभी पता नहीं लगा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26