
स्कूल के कुंड में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी





बीकानेर. स्कूल के कुंड में मिला युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है और मृतक राजेश 22 पुत्र सांवरमल है। मृतक मोमासर का रहने वाला था। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंड से बाहर निकलवाया तथा मृतक के परिजनों को इसकी इत्तिला दी। मृतक के चाचा गोपालराम की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके भतीजे राजेश ने साख्लाली जोहड़ स्थित सरकारी स्कूल के पानी के कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |