
झोपड़ी में मिला युवक का शव, चार दिन पुराना बताया जा रहा






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले तारानगर थाना क्षेत्र के हडिय़ाल गांव में रविवार दोपहर खेत के अंदर झोपड़े में 25 वर्षीय युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर दूधवाखारा और तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव करीब 4 दिन पुराना है। तारानगर पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया, जहां शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर रेलवे का ट्रेकमैन गश्त कर रहा था। रेलवे की ओर से हडिय़ाल गांव के पास रेलवे ट्रेक के पास झोपड़ा बनाया हुआ है। ट्रेकमैन ने झोपड़े में शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना उसने दूधवाखारा स्टेशन पर दी। सूचना पर दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई टीम के मौके पर पहुंचीं। पुलिस के अनुसार, शव के पास से फसलों पर छिड़कने वाले जहरीले स्प्रे की बोतलें पड़ी थी। एक गिलास में भी स्प्रे डाला हुआ था। झोपड़े में कई जगह युवक के द्वारा उल्टी किए के निशान मिले हैं। शव उल्टा पड़ा हुआ होने के कारण उसके उपर मिट्टी जम गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर केवल लोअर है। एक हाथ पर अंग्रेजी में एके लिखा हुआ है। संदिग्ध मौत होने के कारण चूरू से एफएसएल टीम प्रभारी कृष्ण कुमार गुगड़ और एमओबी प्रभारी एएसआई भीमसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से दोनों टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। सूचना पर तारानगर डीएसपी जयप्रकाश बेनीवाल भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।


