[t4b-ticker]

बीकानेर में जिन्ना रोड के पास पटरियों पर मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

बीकानेर में जिन्ना रोड के पास पटरियों पर मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

खुलास न्यूज़। रेलवे पटरियों के पास शव मिलने की खबर सामने आयी है। शव मिलने से एकबारगी हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार यह शव जिन्ना रोड़ पर एमआर होटल के सामने रेलवे पटरियों पर मिला है। जहां पर बच्चे पंतग लूट रहे थे और शव देखकर घबरा गए। जिसके बाद शोर-शराब हुआ तो शव का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर के सोएब भाई, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, रमजान अली,अब्दुल सतार, राजकुमार खड़गावत  पहुंचे और शव को पीबीएम भिजवाया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Join Whatsapp