
शव मिलने से फैली सनसनी, शव के पास ही खड़ी मिली बाइक






हनुमानगढ़। गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लोंगवाला की फिरनी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शव के पास ही बाइक खड़ी मिली। वहीं, बाइक के बैग में कीटनाशक की बोतल और अन्य सामान मिला है। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची गोलूवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। बाद में मृतक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार गोलूवाला पुलिस थाने में फोन पर किसी ने सूचना दी कि गांव लोंगवाला में फिरनी में एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है। पास ही एक बाइक भी खड़ी है। सूचना पर गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी भजनलाल लावा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गांव लोंगवाला में मुख्य सडक़ से कुछ दूरी पर गली नम्बर छह में एक व्यक्ति उल्टा मृत अवस्था में पड़ा था। शव के पास ही बाइक खड़ी थी। बाइक के बैग में एक बेट्री, वजन तौलने वाला एक कांटा और कीटनाशक दवा की बोतल मिली।
पहचान नहीं होने पर शव को कब्जे में लेकर गोलूवाला के राजकीय अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। शिनाख्त के लिए राजस्थान के अलावा हरियाणा और पंजाब पुलिस से सम्पर्क साधा गया। दोपहर को मृतक की पहचान गांव अयालकी निवासी के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन गोलूवाला पहुंचे। मृतक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए।


