तीन मई तक मिलेगा इतने क्यूसेक पानी, बीकानेर के हिस्से में आएगा इतना, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online तीन मई तक मिलेगा इतने क्यूसेक पानी, बीकानेर के हिस्से में आएगा इतना, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

तीन मई तक मिलेगा इतने क्यूसेक पानी, बीकानेर के हिस्से में आएगा इतना, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। पंजाब ने हरिके बैराज से राजस्थान के लिए 5200 क्यूसेक पानी शुक्रवार काे छोड़ा है। राजस्थान को करीब 8000 क्यूसेक पानी मिलेगा। यानी तीन से पांच मई तक शहराें काे पानी मिलता रहेगा। इससे नहरबंदी से मिले कम मिले पानी की भरपाई हाे जाएगी। प्रदेश की जनता काे पेयजल संकट के कुछ राहत मिलेगी। दरअसल नहरबंदी का कार्यक्रम 26 अप्रैल से तय हुआ था। उससे पहले पंजाब राजस्थान काे राेज 2200 क्यूसेक पानी देगा ताकि ग्रामीण और शहराें के सभी जलाशय भरे जा सकें। पंजाब ने 18 अप्रैल से ही राजस्थान का पानी अचानक आधे से भी कम कर 700 क्यूसेक ही दिया। इसलिए यहां के जलाशय भरे नहीं गए। राजस्थान ने इसका विराेध किया। जयपुर से अधिकारियाें ने पंजाब से बात की ताे पंजाब उसकी भरपाई के लिए राजी हुआ। इसलिए नहरबंदी 26 की जगह 29 कागजाें में तय की गई लेकिन अब पंजाब से पूरा पानी ही 28 अप्रैल काे दिया गया है, जाे एक मई तक चलेगा। एक मई के बाद भी हरिके बैराज से आरडी 415 के बीच नहर में आ रहा पानी तीन से पांच मई तक राजस्थान आएगा। जमीनी ताैर पर पूर्ण नहरबंदी पांच मई से ही मानी जाएगी। राहत की बात ये है कि राजस्थान ने नहरबंदी का दायरा 30 दिन से घटाकर 25 दिन कर दिया। यानी पूर्ण नहरबंदी भले ही 26 अप्रैल से शुरू ना हुई हाे लेकिन समाप्त 26 मई काे हाे जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26