DC पवन के प्रयास लाए रंग, पीबीएम की बदली तस्वीर, अवैध अतिक्रमण हटा, तंबाकू पूर्णतया प्रतिबंधित - Khulasa Online DC पवन के प्रयास लाए रंग, पीबीएम की बदली तस्वीर, अवैध अतिक्रमण हटा, तंबाकू पूर्णतया प्रतिबंधित - Khulasa Online

DC पवन के प्रयास लाए रंग, पीबीएम की बदली तस्वीर, अवैध अतिक्रमण हटा, तंबाकू पूर्णतया प्रतिबंधित

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  पीबीएम अस्पताल के मुख्य भवन के सामने के अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए हैं तथा परिसर के चारों ओर तम्बाकू उत्पादों का विक्रय पूर्णतया प्रतिबंधित हो गया है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार अस्पताल की व्यवस्थाओं में प्रतिदिन और अधिक सुधार किया जा रहा है। इससे मरीजों और उनके परिजनों की अनावश्यक परेशानी भी कम हुई है। अस्पताल के विभिन्न वार्ड़ों के गैलेरी और शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा दीवारों का रंग-रोगन भी कर दिया गया है।

 

संभागीय आयुक्त नियमित रूप से इसका निरीक्षण कर रहे हैं तथा यहां कार्यरत चार एमबीए योग्यता धारियों वारिस उस्ता, रमजान, निलेश मारू तथा प्रवीण चौहान को अस्पताल में साफ-सफाई, सुरक्षा और हाउस कीपिंग आदि के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए अस्पताल को विभिन्न ब्लॉक्स में बांटा गया है। पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिन्दर सिरोही ने बताया कि भामाशाहों, दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न वार्डों और गलियारों के सौंदर्यकरण का कार्य करवाया जा चुका है। शेष कार्यों के लिए दानदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। शीघ्र ही यहां सभी व्यवस्थाओं को और अधिक चाक-चौबंद किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26