नहर बंदी को लेकर डीसी पवन लेगे चारों जिले के अधिकारियों की बैठक - Khulasa Online नहर बंदी को लेकर डीसी पवन लेगे चारों जिले के अधिकारियों की बैठक - Khulasa Online

नहर बंदी को लेकर डीसी पवन लेगे चारों जिले के अधिकारियों की बैठक

बीकानेर। पंजाब सरकार ने इस बार नहरबंदी 60 से बढ़ाकर 65 दिन कर दी और 1800 क्यूसेक पानी भी कम कर दिया, इससे प्रशासन कीपरेशानी बढ़ गई है। राजस्थान सरकार नहरबंदी पुराने शेड्यूल के अनुसार करने और पानी बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार से बात करेगी। पहले12500 क्यूसेक पानी मिलता था जिसे घटाकर 10700 क्यूसेक कर दिया है। नहर और पीएचईडी विभाग ने पूर्व शेड्यूल के मुताबिकतैयारियां की थी, लेकि नहरबंदी बढऩे और पानी कम होने से दुबारा प्लानिंग की जाएगी। बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को इस संबंध में जानकारी दी है। मुख्य सचिव सोमवार को सायं 5 बजे नहरबंदी के हालातों पर बीकानेर-जोधपुर के संभागीय आयुक्त और 10 जिलों के कलेक्टर-एसपी सहित नहर और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों की वीसी लेंगी। उससे पहले बीकानेर डीसी पवन सुबह 11 बजे बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों के कलेक्टर-एसपी, नहर और पीएचईडी के अधिकारियों की वीसी लेंगे। पेयजल और सिंचाई का पानी भी मिलता है नहर से
इंदिरा गांधी नहर 10 जिलों की लाइफलाइन है। इन सभी जिलों को पेयजल नहर से मिलता है। इसमें से पांच जिलों को सिंचाई का पानी भी नहर से ही मिलता है। नहर से बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं, बाड़मेर, सीकर व जैसलमेर जिलों के लोगों की प्यास बुझती है। इनमें से 6 जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर और जैसलमेर के 16.17 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए भी पानी मिलता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26